Harbhajan Singh on Saturday said that he thinks the ongoing second Test between India and England will get over in 3 to 3.5 days looking at the condition of the pitch.First session of the test match. Ball spinning like 8th day of the match IND vs ENG this test match will be over in 3 or 3 an half days I guess tweeted Harbhajan.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। टेस्ट का पहला दिन दोनों ही टीमों के लिए मिलाजुला रहा। पहले दो सेशन अच्छी बल्लेबाजी करने के बाद भारतीय टीम ने आखिरी सेशन में लगातार तीन विकेट गंवाए और दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए।
#HarbhajanSingh #TeamIndia #IndiavsEngland